महाराष्ट्र में पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत! बड़लापुर आवासीय परिसर से छलांग लगाकर दी जान

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में तैनात 36 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल ने बड़लापुर स्थित एक आवासीय परिसर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट
लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ सकती है कड़ी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला कांस्टेबल एक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जांच टीम इस रिश्ते के साथ-साथ उसके निजी और पेशेवर जीवन से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और सभी एंगल्स पर बराबर फोकस किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में मची हलचल
घटना के बाद आवासीय परिसर के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिला की पहचान गोपनीय रखी गई है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ज्यादा जानकारी साझा करने से बच रही है।
परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ
पुलिस ने महिला के परिवार और करीबी परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या महिला किसी निजी परेशानी या नौकरी से जुड़ी तनाव की वजह से मानसिक दबाव में थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।