मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन सवेरा के तहत 3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 9 लाख की बरामदगी

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 41.48 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों के नाम और खुलासे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिनव उर्फ शुभम, हिमांशु, और नितिन उर्फ टोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में अभिनव और हिमांशु ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक नितिन से खरीदी थी। जबकि नितिन ने कबूला कि वह उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र से स्मैक लाकर मुजफ्फरनगर में सप्लाई करता था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभिनव के खिलाफ पहले से दो और हिमांशु के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
नई मंडी थाना प्रभारी का कहना है कि ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और समाज को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।