शामली में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

शामली। देर रात्रि एक युवक की ट्रेन की चपेट मंे आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मंे लिया और उसकी जेब से मिले मोबाईल फोने की मदद से शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के चौधरी चरण सिंह बारातघर के निकट टंकी रोड निवासी 19 वर्षीय सन्नी कुमार कश्यप पुत्र दिनेश कुमार ट्रक पर गांव भभीसा निवासी नितिन के पास क्लीनर के रूप में कार्य करता था। बताया जाता है कि शनिवार सवेरे सन्नी कुमार नितिन से रूपये लेने के लिए कहकर गया था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नही लौटा। देर रात्रि रेलवे की जीआरपी पुलिस को सूचना मिली के शहर के धीमानपुरा फाटक के निकट शमशान घाट के पास युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से मोबाईल फोन बरामद हुआ, जिसे मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त सन्नी कुमार के रूप में की। बडे भाई दीपक कश्यप ने बताया कि सन्नी रात्रि में घर के बाहर जरूर आया, लेकिन घर के अंदर नही पहुंचा। रात्रि करीब 12ः30 बजे पुलिस ने फोन कर उसके ट्रेन से कटकर मरने की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। रविवार देर शाम युवक का शव उसके घर पर पहुंचा। युवक की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।