शामली पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार

शामली। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ कैराना रोड पर जमालपुर गांव के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।
मुजफ्फरनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में जाँच समिति गठित, 3 दिन में होगा फैसला
थाना झिझाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ कैराना रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक स्प्लेंडर बाइक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसकी पहचान कैराना के मोहल्ला छडियान निवासी आफताब उर्फ ताबू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके फरार साथी फैसल को भी पीछा कर मौके पर ही पकड़ लिया।
मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर में पैथोलॉजी सेंटर बिना लाइसेंस सील
घायल बदमाश को इलाज के लिए ऊन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है। पुलिस ने मौके से एक बाइक, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत, मुजफ्फरनगर का युवक शामिल
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। मौके पर सीओ शामली अमरदीप मौर्य, सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह और एडिशनल एसपी संतोष कुमार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
बताया जा रहा है कि ताबू, 8 जून को झिझाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में नामजद और फरार आरोपी था।