शामली। पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यावस्थ हो गया है। बुधवार को भी हुई बारिश से शहरभर में जलभराव की समस्या बनी रही। जगह जगह जलभराव होने से व्यापार भी पूरी तरह से ठप्प हो गया है। लोगों के मकानों में सीलन आ गई है और पुराने तथा कच्चे मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए है।
पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार मूशलाधार बारिश हो रही है। गत मंगलवार दोपहर तीन बजे से शुरू हुई बारिश बुधवार सवेरे करीब 5 बजे तक होती रही। यह बारिश लगातार होने से लोगों को खासा परेशानियां हुई। बाजारों सें ग्राहक गायब हो गए थे और व्यापारी पूरी तरह से प्रभावित रहा। लगातार बारिश को देखते हुए दुकानदार भी अपनी दुकाने बंद कर जल्द चले गए थे। बुधवार सवेरे भी बूंदाबांदी हुई, लेकिन अचानक मौसम पूरी तरह से साफ हो गया था। दोपहर में तेज धूप निकली और लोगों को राहत मिल सकी, लेकिन दोपहर करीब दो बजे अचानक मौसम ने करवट ली और मूशलाधार बारिश शुरू हो गई थी। करीब एक घंटे की बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया।
शहर के मौहल्ला कलंदरशाह, नंदूप्रसाद, पंसारियान, बडीआल जाटान, कैराना रोड, दिल्ली रोड, अजंता चौक, कबाडी बाजार, नेहरू मार्किट, माजरा रोड सहित अनेकों स्थानों पर जलभराव होने से यातायात प्रभावित रहा। लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बरसात के दिनों में नाले और नालियों की साफ सफाई नही की जा रही है। जिस कारण जल निकासी का कोई रास्ता नही मिल पा रहा और लगातार लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड रहा है।