संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मुजफ्फरनगर में हुआ भव्य एकत्रीकरण, स्वयंसेवकों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प
.jpg)
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्षगांठ पर रविवार को सनातन धर्म सभा भवन में विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम हुआ, जिसमें हनुमाननगर, लक्ष्मीनगर और पटेलनगर के हजारों स्वयंसेवक शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने राष्ट्र सेवा और सामाजिक परिवर्तन के संकल्प को दोहराते हुए संघ की गौरवपूर्ण यात्रा और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की।
आनंद ने समाज में पांच प्रमुख परिवर्तनों की आवश्यकता बताई—कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व का भाव और नागरिक कर्तव्य। उन्होंने कहा कि यदि ये विषय समाज में उतरे तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की झलक पेश करते हुए बताया कि आने वाले वर्ष में विजयदशमी उत्सव, घर-घर संपर्क अभियान, हिन्दू सम्मेलन और विद्यार्थियों व प्रबुद्ध व्यक्तियों से संवाद जैसे आयोजनों के जरिए संघ का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रांत संघ चालक प्रेमचंद, प्रांत सह कार्यवाह सेवादास और जिला संघ चालक डॉक्टर तेजवीर भी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !