हापुड़ में 78 लाख के नोटों के साथ छह तस्करों को किया गिरफ्तार, असलहा और मोबाइल भी बरामद

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्वाट टीम और नगर पुलिस ने प्रतिबंधित करंसी की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से साढ़े 78 लाख रुपये के पुराने पांच-पांच और एक-एक हजार के नोट, अवैध असलहा और छह मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह सोशल मीडिया और टेलीग्राम के जरिए लोगों को पुराने नोटों को नए नोट में बदलने का झांसा देकर कमीशन लेता था। ग्राहक द्वारा दिए गए पुराने नोटों को वे अपने संपर्ककर्ता को भेजते और इसके बदले अच्छी कमाई करते थे। यह गिरोह कई सालों से यह कार्य कर रहा था।
पुलिस ने अभियुक्तों के साथ अन्य शामिल साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 2016 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के बाद से पुराने पांच-पांच सौ और एक-एक हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !