मुजफ्फरनगर में यूपी टीईटी 2025 परीक्षा नकलविहीन और सुरक्षित तरीके से संपन्न, प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा बरती

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी)-2025 को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहीं। रविवार को दूसरे दिन भी सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम देखने को मिले।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा मिली। केंद्रों में सीसीटीवी, जैमर, बायोमेट्रिक स्कैनर और अन्य सुरक्षा उपायों का परीक्षण किया गया। पेयजल, शौचालय और अभ्यर्थियों के बैग व मोबाइल रखने की व्यवस्था भी जांची गई।
परीक्षा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके लिए प्रमुख चौराहों और परीक्षा केंद्रों के आसपास अतिरिक्त यातायात पुलिस बल की तैनाती की गई। कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की सीसीटीवी लाइव मॉनिटरिंग की गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना या नकल की कोशिश को तुरंत रोका जा सके।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !