सहारनपुर में आटा चक्की फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, कई घायल
सहारनपुर। जनपद के गांव दुधला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती आटा चक्की फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति अजमेर सिंह की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। “सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मारकर उतारा मौत […]
सहारनपुर। जनपद के गांव दुधला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती आटा चक्की फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति अजमेर सिंह की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
गांव दुधला निवासी बिट्टू पुत्र नरेश अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में आटा चक्की लगाकर मोहल्लों में घूम-घूमकर आटा पीसने का काम करता है। रोज की तरह आज भी वह अपने काम पर था। इस दौरान चक्की में अचानक खराबी आ गई, जिसे नरेश ठीक करने की कोशिश कर रहा था, तभी चक्की फट गई।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अजमेर सिंह को आनन-फानन में गंगोह सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ममता शर्मा समेत 9 के खिलाफ जानलेवा हमले में चार्जशीट दाखिल, कोर्ट से हुए समन, डॉ. मलय शर्मा की भूमिका की जांच जारी
अजमेर सिंह की दो विवाहित पुत्रियां हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन किसी कानूनी प्रक्रिया में शामिल हुए बिना शव को अपने साथ ले गए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई है, लेकिन मृतक के परिजनों ने फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !