इटावा में अखिलेश यादव का हमला: जीएसटी, महंगाई और PDA पर सियासी तंज
.jpeg)
इटावा। इटावा से आज की बड़ी खबर आ रही है जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने जीएसटी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया में इकलौता कानून जीएसटी है, जिसमें इतने संशोधन हुए हैं। लेकिन सवाल ये है कि अब तक सरकार ने किसे मुनाफा कमाने दिया है? उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ स्लैब कम करने से न तो मुनाफा कम होगा और न ही महंगाई घटेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पता नहीं क्यों, लेकिन जब-जब मुख्यमंत्री जी इकाना स्टेडियम में जाते हैं तो जनता भाग जाती है।
इसी के साथ उन्होंने किसानों की समस्या पर भी मुख्यमंत्री को घेरा और कहा कि DAP किसानों को मिल नहीं रही है क्योंकि उसमें PDA शब्द शामिल है। अखिलेश का तंज था कि PDA के लोग ही बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं और किसानों को ही खाद से वंचित रखा जा रहा है।
स्पष्ट संदेश था कि अखिलेश यादव किसानों, महंगाई और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।