गाजियाबादः गोविंदपुरी में स्थानीय दबंगों से परेशान पैठ सब्जी व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्थित गोविंदपुरी में स्थानीय दबंगों और नगरपालिका की कार्रवाई से परेशान पैठ सब्जी व्यापारियों ने सड़क पर कटोरा लेकर प्रदर्शन किया। पिछले 50 वर्षों से यहां साप्ताहिक सब्जी और कपड़ों की पैठ लगती आ रही है, लेकिन कुछ समय से स्थानीय लोगों द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित किए जाने की शिकायतें बढ़ने लगीं।
नगर पालिका परिषद ने सड़क पर मार्किंग कर व्यापारियों की सुविधा का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद दबंग लोग और नगरपालिका के बाउंसर बार-बार व्यापारियों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। पैठ सब्जी व्यापारियों ने कई बार यूपी जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भी सौंपे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों की प्रताड़ना और नगरपालिका की कार्रवाई के कारण उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। उन्होंने आज विरोध स्वरूप सड़क पर बैठकर कटोरा लेकर प्रदर्शन किया और समस्या का समाधान न होने तक साप्ताहिक पैठ का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
कुछ व्यापारियों ने बताया कि वे लोन या सूदखोरों से कर्जा लेकर यह व्यवसाय चला रहे हैं। अगर अब वे काम नहीं कर पाए तो कर्ज़ा चुकाना और परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि वे भूखे मरने तक की नौबत आने की बात कह रहे हैं।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
यह मामला स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है, क्योंकि व्यापारियों की परेशानियों के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। व्यापारी न्याय व राहत की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपनी आजीविका बिना किसी डर या भय के चला सकें।