दिल्ली में इंडिया मेडिटेक एक्सपो 2025 का शुभारंभ, यीडा ने मेडिकल डिवाइस पार्क की जानकारी दी

नोएडा। दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से इंडिया मेडिटेक एक्सपो 2025 का शुभारंभ किया गया। 6 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंडिया मेडिटेक एक्सपो में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा भी स्टाल लगाए गए है। इस एक्सपो में यीडा सेक्टर-28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के बारे में निवेशकों को परियोजना के बारे में जानकारी दे रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से डोमेस्टिक मैनुफैक्चरिंग को प्रमोट करने, क्वालिटी व गुणवत्ता बढ़ाने, बूस्टिंग ट्रेड एंड मार्केट एक्सेस, सप्लाई चैन को और मजबूत बनाने, मेडिकल डिवाइसेज के निर्माण में इनोवेशन व रिसर्च व डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद डेवलपर्स द्वारा मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को विश्व स्तर पर और प्रभावी बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए गए।
वहीं बैठक के बाद यमुना प्राधिकरण के स्टाल का उद्घाटन सीईओ द्वारा किया गया। यहां पर प्राधिकरण द्वारा अपने स्टाल पर मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर-28 की प्रगति को पारदर्शित किया गया है, साथ ही साथ सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की प्रगति, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर आज देश-विदेश के कई आगंतुकों द्वारा विजिट किया गया।
जिसे सीईओ व अन्य अधिकारियों द्वारा स्टाल पर आने वाले सभी आगंतुकों को जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर देश-विदेश के कई निवेशकों द्वारा यमुना प्राधिकरण स्टाल की सराहना की गई तथा साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व निर्देशन में विकसित हो रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की गई। इस दौरान प्राधिकरण के स्टाल पर अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, वंदना राघव, राहुल, श्री शुभम, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप, अभिमन्यु सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।