नोएडा में साइबर ठगों का बड़ा खेल: ICG अधिकारी समेत दो लोगों से 1.39 करोड़ रुपये की ठगी

नोएडा। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर नोएडा में दो लोगों से कुल 1.39 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ितों में एक भारतीय तट रक्षक बल (ICG) का अधिकारी है, जबकि दूसरा एक निजी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति है। दोनों मामलों में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला: नौकरीपेशा व्यक्ति से 43.86 लाख की ठगी
शुरुआत में 30,000 रुपये निवेश करने पर पीड़ित को फर्जी लाभ दिखाया गया, जिससे वह जाल में फंस गया। इसके बाद उसने अलग-अलग खातों में कुल 25 बार में ₹43,86,900 ट्रांसफर कर दिए। जब रकम निकालनी चाही, तो ठगों ने ₹15 लाख टैक्स के नाम पर और पैसे जमा करने की मांग की। 19 अगस्त को भुगतान न करने पर उसे ग्रुप से हटा दिया गया।
दूसरा मामला: ICG अधिकारी से 85.60 लाख की ठगी
दूसरे मामले में सेक्टर-52 निवासी एक भारतीय तट रक्षक बल (ICG) अधिकारी ने शिकायत दी है कि 29 जून को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें 15% से अधिक रिटर्न का दावा किया गया था।
विश्वास में लेकर उसे भी एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, और शुरुआत में केवल ₹2,500 का निवेश करवाया गया। धीरे-धीरे करके पीड़ित ने 28 बार में ₹85,60,000 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए।
एप्लिकेशन पर निवेश की गई रकम को मुनाफे सहित ₹5.5 करोड़ दिखाया गया, लेकिन जब रकम निकालनी चाही, तो आरोपियों ने 15% टैक्स यानी ₹70.45 लाख जमा करने की मांग की। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
डीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि दोनों ही मामलों में IPC की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही हैं।