नोएडा में रिटायर्ड कर्नल को मृत दिखाकर तलाकशुदा पत्नी ने बनवाया आर्मी कैंटीन कार्ड, धोखाधड़ी का केस दर्ज

नोएडा। रिटायर्ड कर्नल आलोक कुमार कौशिक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी, एक निजी कंपनी के अधिकारी और आर्मी कैंटीन से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए नोएडा के थाना सेक्टर-63 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने बताया कि उनका अंजू कौशिक से वर्षों पहले तलाक हो चुका है और सेना की नीति के अनुसार तलाकशुदा महिला को कैंटीन की सुविधा नहीं दी जा सकती।
कर्नल कौशिक का कहना है कि वह 80 प्रतिशत विकलांग हैं और इस फर्जीवाड़े से मानसिक रूप से अत्यधिक आहत हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके व्यक्तिगत दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर स्मार्ट कार्ड जारी किया गया। जब वह मामले की जानकारी लेने कंपनी के ऑफिस गए, तो उन्हें बताया गया कि कार्ड एक "विधवा" के नाम पर जारी किया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।