नोएडा में यमुना नदी में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत, एक शव बरामद, दूसरा लापता

नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में यमुना नदी में नहाने के दौरान दो युवकों के डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एक युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दूसरे युवक की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
पुलिस ने बताया कि तुषार (19 वर्ष) अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शाम को छपरौली गांव के पास नहाने गया था। नहाते समय वह नदी में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तुषार का शव नदी से बरामद किया।
दूसरे मामले में पंकज (25 वर्ष) अपने दो-तीन दोस्तों के साथ हरियाणा की तरफ यमुना नदी में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते समय वह दोस्तों के साथ नहा रहा था, तभी वह गहरे पानी में डूब गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में लगी है, लेकिन अभी तक उसका शव नहीं मिला है।
पुलिस ने लोगों से नदी में नहाने से बचने की अपील की है क्योंकि गहरे पानी और तेज बहाव से खतरा बना रहता है।