मुज़फ्फरनगर में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच यूपी पीईटी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, 22 केन्द्रों पर हुई परीक्षा
.jpg)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित यूपी पीईटी परीक्षा-2025 शनिवार को जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर करीब 40 हजार अभ्यर्थियों की उपस्थिति में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई।
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडी इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य द्वार पर चेकिंग व्यवस्था, शौचालय व पेयजल की सुविधा, मोबाइल और बैग जमा करने की व्यवस्था आदि की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए कि बिना जांच और सत्यापन के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दें तथा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में न जाने दिया जाए।
नकल रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई। वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए शहरभर में पुलिस बल की तैनाती रही। प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रखी थी, जिसका परिणाम यह रहा कि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो गई।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !