गाजियाबाद पुलिस ने 250 चोरी और गुम हुए मोबाइल किए बरामद, कीमत 1 करोड़ से ज्यादा

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के ग्रामीण जोन की पुलिस और साइबर/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग कंपनियों के कुल 250 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई […]
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के ग्रामीण जोन की पुलिस और साइबर/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग कंपनियों के कुल 250 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है।
यह बरामदगी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और तकनीकी ट्रैकिंग के आधार पर की गई। पुलिस टीमों ने मैनुअल इनपुट और डिजिटल साधनों जैसे लोकेशन ट्रैकिंग, साइबर टूल्स और सर्विलांस तकनीकों की मदद से इन मोबाइलों का पता लगाकर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
DCP देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने जानकारी दी कि सबसे अधिक मोबाइल थाना मसूरी क्षेत्र से बरामद हुए, जहां से 71 फोन मिले। इसके अलावा थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से 50, थाना अंकुर विहार और मुरादनगर से 30-30, थाना लोनी से 16, थाना लोनी बॉर्डर से 15, थाना ट्रोनिका सिटी से 8, थाना मोदीनगर और वेव सिटी से 12-12, थाना निवाड़ी से 4 और थाना भोजपुर से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
पुलिस की इस कार्रवाई से गुम हुए या चोरी गए मोबाइलों के असली मालिकों को बड़ी राहत मिली है। जिन लोगों को मोबाइल लौटाए गए, उन्होंने गाजियाबाद पुलिस का आभार जताया और इस पहल की सराहना की। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार की जाती रहेगी, जिससे अपराधियों पर लगाम लगे और नागरिकों को न्याय मिले।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !