मेरठ हाईवे पर दिल्ली की महिला से दुष्कर्म की कोशिश, टेंपो से कूदकर बचाई जान

मेरठ। मेरठ के नेशनल हाईवे-58 पर 23 अगस्त 2025 की रात एक सनसनीखेज वारदात ने हड़कंप मचा दिया। दिल्ली की 35 वर्षीय एक महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए चलते टेंपो से छलांग लगाकर जान जोखिम में डाल दी। नशे में धुत टेंपो चालक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और विरोध करने […]
मेरठ। मेरठ के नेशनल हाईवे-58 पर 23 अगस्त 2025 की रात एक सनसनीखेज वारदात ने हड़कंप मचा दिया। दिल्ली की 35 वर्षीय एक महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए चलते टेंपो से छलांग लगाकर जान जोखिम में डाल दी। नशे में धुत टेंपो चालक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस हादसे में महिला के सिर, हाथ और नाक की हड्डी टूट गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक नेता के घर बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी। देर रात दिल्ली के आनंद विहार लौटने के लिए उसने परतापुर तक जाने वाला एक टेंपो पकड़ा। सफर शुरू होने पर चालक ने उसे अपने बराबर में बैठने को कहा।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
कुछ दूरी तय करने के बाद चालक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध किया, तो चालक ने उसकी गर्दन दबाकर दुष्कर्म की कोशिश की और धमकाया कि शोर मचाने पर उसे टेंपो से फेंक देगा। एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास टेंपो की गति धीमी होने पर महिला ने हिम्मत दिखाकर हाईवे पर छलांग लगा दी। वह लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ी रही।
हैरानी की बात है कि करीब एक किलोमीटर तक चालक महिला के साथ मारपीट और धमकी देता रहा, लेकिन इस दौरान न तो पुलिस गश्त दिखी और न ही किसी ने उसकी चीखें सुनीं। राहगीरों ने महिला को सड़क पर घायल देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चालक की पहचान की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला किस नेता के घर गई थी और वहां पैसों के लेन-देन की बात क्यों हो रही थी। पीड़िता की शिकायत पर भादंसं की धारा 351(4) (दुष्कर्म का प्रयास), 351(2) (मारपीट), और 351(3) (जान से मारने की धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस घटना ने नेशनल हाईवे पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय हाईवे पर पुलिस गश्त की कमी और ऐसी वारदातों को रोकने में नाकामी ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा किया है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि हाईवे पर रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है। सिर और हाथ की चोटों के साथ-साथ उसकी नाक की हड्डी टूटने से इलाज में जटिलता बढ़ गई है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !