सहारनपुर में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, महिला सहित जेल भेजा गया

सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस वादी ओमपाल पुत्र कबाड़ी निवासी ग्राम कपूरी गोविन्दपुर थाना देवबन्द की तहरीर पर विगत् 4 सितम्बर को आरोपियों बेबी पुत्री सेन्धू, शुभम पुत्र अरविन्द, मोधू पुत्र बीरबल व सोनिया पत्नी मोधू के खिलाफ षडयंत्र रचकर वादी के भाई सोनू उर्फ सोनी पुत्र कबाड़ी की हत्या कर देने के सम्बन्ध मंे थाना गागलहेडी पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव कोलकी कला से दो वांछित आरोपियों शुभम पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम रसूलपुर थाना देवबन्द व बेबी पुत्री सुरेन्द्र उर्फ सेन्धू पत्नी मृतक सोनू उर्फ सोनी निवासी ग्राम कोलकी कला थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपी शुभम ने खुलासा किया कि वह बेबी से पिछले 07 माह से सम्पर्क में था। जिससे बेबी का पति सोनू उर्फ सोनी नाराज रहता था।
विगत् 4 सितम्बर को मैं बेबी को उसकी ससुराल से लेकर चला गया था तथा 6 सितम्बर को बेबी को लेकर उसके मायके चला गया था, जहां पर बेबी का पति सोनू भी आया हुआ था। सोनू ने बेबी को अपने साथ ले जाने के लिए जिद की थी, परन्तु बेबी नही मानी थी। रात्रि में सोनू बाहर आंगन में सो रहा था। सुबह सोनू का शव एक खंडहरनुमा कमरे में रस्सी से फंासी पर लटका हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।