नोएडा में छत से गिरने से बच्चे की मौत, सड़क हादसों में तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत

नोएडा में छत से गिरने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले माधव (10 वर्ष) अपने घर पर खेलते समय छत से नीचे गिर गया था। गंभीर रूप से घायल माधव को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस करेगी।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हिमांशु कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पता चला कि 20 अगस्त को हिमाचल सिंह कुशवाहा को वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में हिमाचल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि अवनीश कुमार के भतीजे घनश्याम को जेडीबी ढाबा के पास एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारी। घनश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। एक अन्य घटना में ट्रक चालक ने प्रशांत और रोहित को टक्कर मारी, जिसमें प्रशांत की मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-142 में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि कार चालक नशे में था और दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।