शामली में युवक ने यमुना ब्रिज से लगाई छलांग, आत्महत्या की आशंका, वीडियो वायरल

शामली। शामली के कैराना में हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा निवासी एक युवक द्वारा यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की आशंका है। यह सनसनीखेज घटना शनिवार देर शाम कैराना क्षेत्र के पुराने यमुना ब्रिज पर हुई। युवक के छलांग लगाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह पुल से नीचे लटकते हुए और फिर नदी में गिरते नजर आ रहा है।
घटना की जानकारी ब्रिज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पीएसी फ्लड यूनिट को बुलाया। गोताखोरों ने मोटरबोट से करीब दो घंटे तक युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि हिमांशु दो भाइयों में छोटा था और उसके पिता सरकारी शिक्षक हैं। परिवार को पहले ही युवक ने व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेजी थी, जिससे आशंका और गहरा गई कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
वायरल वीडियो में दिखा युवक का संघर्ष
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिमांशु पुल से लटकते दिखाई देता है। कुछ लोग चिल्लाते हैं और बच्चों को उसे बचाने का प्रयास करते देखा गया। लेकिन कुछ ही पलों में वह हाथ छुड़ाकर यमुना में गिर जाता है और तेज बहाव में बह जाता है।
यह भी बताया गया है कि युवक ने अपने टैबलेट से पुल पर मौजूद बच्चों को वीडियो बनाने के लिए कहा था, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश अब भी जारी है।