मुजफ्फरनगरः नंगला मंदौड़ इंटर कॉलेज और स्टेडियम की उपेक्षा से नाराज़ लोग, पैदल यात्रा की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित ऐतिहासिक गांव नंगला मंदौड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने भारतीय इंटर कॉलेज और इसके सामने मिनी स्टेडियम की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोग भड़क उठे हैं। रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता अंकित बालियान क्षेत्रवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो नंगला मंदौड़ से कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर जहां ज़रूरत के अनुसार सर्विस रोड बनती है, वहां इस कॉलेज और स्टेडियम के सामने न सर्विस रोड बनाई गई है, न यात्री प्रतीक्षा शेड। इसके चलते बरसात के मौसम में स्कूल में पानी भर जाता है और किसी भी समय कोई गंभीर हादसा हो सकता है।
स्टेडियम बना कूड़े का ढेर, बच्चों के खेल पर संकट
स्टेडियम का उद्घाटन वर्ष 2022 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा किया गया था। एक शिलालेख भी इसकी पुष्टि करता है, लेकिन अब स्टेडियम तक पहुँचने का रास्ता नहीं है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्टेडियम के पास बड़ा कूड़े का ढेर डाल दिया गया है, जिससे संक्रमण और बदबू का खतरा बना हुआ है।
अंकित बालियान और विनीत त्यागी ने कहा कि यदि जल्द ही सर्विस रोड, नाले, यात्री शेड और कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह गांव और संस्थान क्षेत्र के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।