मुंबई। अगर आप सोमवार को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आगामी 8 सितंबर 2025, सोमवार को मुंबई में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि यह अवकाश पूरे देश के बैंकों के लिए लागू नहीं होगा, बल्कि केवल मुंबई में स्थित बैंकों पर इसका असर पड़ेगा। देश के अन्य हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
इस वजह से मुंबई में सभी सरकारी और निजी बैंक सोमवार को बंद रहेंगे, जबकि अन्य राज्यों और शहरों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी।
शेयर बाजार यानी BSE और NSE पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। सोमवार को शेयर बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे। बीएसई की अवकाश सूची के अनुसार, सितंबर माह में ट्रेडिंग को लेकर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है।
इस सप्ताह बैंकों में छुट्टियों का सिलसिला बना रहेगा। 12 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार को अवकाश रहेगा। 13 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण अधिकांश बैंक बंद रहेंगे। 14 सितंबर को रविवार होने की वजह से भी बैंकों में अवकाश रहेगा।
हालांकि, भले ही बैंक की शाखाएं बंद रहें, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। ऐसे में ग्राहक अपने रोजमर्रा के बैंकिंग कार्यों के लिए ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।
बता दें कि भारत में बैंकों की सालाना छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के तहत तय की जाती हैं, और राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए किसी भी बैंक से जुड़ा कार्य करने से पहले स्थानीय अवकाश सूची की जांच करना जरूरी होता है।