मेरठ में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

मेरठ। पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त, ऋषिकेष भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में गन्ना विकास विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, चीनी मिलों की रिपेयर-मेन्टीनेंस, घटतौली नियंत्रण, गन्ना आपूर्ति हेतु परिवहन व्यवस्था सहित कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान मण्डलायुक्त, मेरठ ने मण्डल की समस्त चीनी मिलों को प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पेराई सत्र 2024-25 के दौरान बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का शत-प्रतिशत भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिए, जिससे गन्ना कृषकों को नये सत्र में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने आगामी पेराई सत्र के दृष्टिगत यह भी निर्देशित किया कि समस्त चीनी मिलें अपनी संचालन सम्बंधी आवश्यक तैयारियॉ पूर्ण करते हुए रिपेयर मेन्टीनेंस कार्य समय से पूर्ण कर ले, जिससे पेराई सत्र के समय चीनी मिलों में कोई तकनीकी समस्या न हो। मण्डलायुक्त, मेरठ ने यह भी निर्देश दिए कि 10 अक्टूबर, 2025 तक समस्त चीनी मिलें क्रय केन्द्र स्थापित करते हुए विधिक माप विज्ञान विभाग को स्टैम्पिंग हेतु सूचित कर दे। मण्डलायुक्त द्वारा विधिक माप विज्ञान एवं गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाए एवं बाट माप विज्ञान विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि पेराई सत्र संचालन से पूर्व समस्त कॉटे एवं मानक बांटों का स्टैम्पिंग कार्य आगामी 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि बाट माप विभाग के अधिकारी सत्र के दौरान निरीक्षण पंजिका पर ही निरीक्षण अंकित करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट सम्बन्धित गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, परिक्षेत्र-मेरठ को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों ओर परिवहन व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि ढुलाई व्यवस्था सुचारू व पारदर्शी रखी जाए। जिससे गन्ना कृषकों का गन्ना समय से उठान होकर मिलों तक पहॅुच सके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ना मिल क्षेत्रों से जुडे हुए मार्गों की मरम्मत/निर्माण कार्य मिल संचालन से पूर्व करा दे।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
आज आयोजित इस समीक्षा बैठक में परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त, राजीव राय, उप चीनी आयुक्त परिक्षेत्र-मेरठ, सुबाष चन्द, जिला गन्ना अधिकारी, बागपत, अमर प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, बुलन्दशहर, डा. अनिल कुमार भारती, जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद, प्रदीप कुमार, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, मेरठ व अलीगढ, लोक निर्माण विभाग के अभियंता, जगदीश प्रसाद, विधिक माप विज्ञान (बांट एवं मा विभाग), पंचशील बौद्ध, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, राजकुमार सिंह सम्भागीय विख्यापन अधिकारी, गौरव कुमार एवं मण्डल की समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधि/अध्यासी उपस्थित रहे।