युवती ने माॅल कारोबारी पर लगाया यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जांच के बाद यदि मामला साबित होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, माॅल के मालिक उस्मान गनी ने आरोपों को निराधार बताया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने बताया कि वह देवरिया स्थित माॅल में कार्यरत थी। उसने आरोप लगाया कि माॅल का मालिक, उसकी पत्नी और रिश्तेदारों ने उसका यौन शोषण किया और धर्मांतरण कराने का प्रयास किया। युवती ने बताया कि माॅल की ऊपरी मंजिल के दो कमरों में हिंदू लड़कियों का यौन शोषण किया जाता था और अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।
पीड़ित ने कहा कि उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाए गए और वीडियो बनाकर चुप रहने की धमकी दी गई। परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी और पुलिस से शिकायत की। युवती ने पुलिस पर मामले को अनदेखा करने का भी आरोप लगाया। शनिवार को उसने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और साक्ष्य के रूप में ऑडियो-वीडियो क्लिप भी प्रस्तुत किए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !