लखनऊ: मंत्री जेपीएस राठौर ने QR Code प्रणाली शुरू की, ग्रामीण सहकारिता तंत्र को मिला डिजिटल रूप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण सहकारिता तंत्र को अब डिजिटल रूप दिया जा रहा है। लखनऊ में राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने QR Code प्रणाली की शुरुआत की है, जिससे किसानों को नगद लेन-देन की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।” मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण सहकारिता तंत्र को अब डिजिटल रूप दिया जा रहा है। लखनऊ में राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने QR Code प्रणाली की शुरुआत की है, जिससे किसानों को नगद लेन-देन की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।”
मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 लाख का है इनामी लुटेरा
“लखनऊ में आज सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने एक नई पहल की शुरुआत की। उन्होंने बी पैक्स सचिवों को QR Code प्रदान किए। इस अवसर पर बाराबंकी जिले के 2 सचिव और लखनऊ के 3 सचिवों को QR Code दिए गए।
इस नई QR Code प्रणाली से सहकारिता समितियों में लेन-देन की प्रक्रिया कैशलेस हो जाएगी। किसानों को अब न तो नगद पैसों की परेशानी झेलनी पड़ेगी और न ही लेनदेन में किसी तरह की देरी होगी।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
राज्य सरकार का मानना है कि इस डिजिटल कदम से किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और सहकारिता तंत्र अधिक पारदर्शी एवं सशक्त बनेगा। QR Code के जरिए किसान आसानी से भुगतान कर पाएंगे और लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड भी डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
यह पहल प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देने के साथ-साथ किसानों के लिए कैशलेस इंडिया के विज़न को भी मजबूत करेगी।”
“तो लखनऊ से यह बड़ी खबर है जहां मंत्री जेपीएस राठौर ने QR Code प्रणाली की शुरुआत करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। क्या यह कदम वाकई किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा? इस पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में जरूर बताइए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !