पीथमपुर गैस रिसाव त्रासदी: फैक्टरी में टैंक साफ करते समय तीन कर्मचारियों की मौत, लापरवाही पर उठे सवाल

Pithampur News: इंदौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। इंडोरमा इलाके की सागर श्री ऑयल कंपनी में जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब कर्मचारी टैंक की सफाई कर रहे थे। अचानक गैस लीक होने से वे सांस नहीं ले पाए और बेहोश होकर गिर पड़े।
बेहोशी से मौत तक की पूरी घटना
मृतकों की पहचान और परिजनों का आक्रोश
हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारियों की पहचान सुशील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है। जब उनके शव एमवाय अस्पताल लाए गए तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और अन्य कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था नहीं की थी, जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रबंधन पर सवाल और पुलिस जांच
सूत्रों के अनुसार, फैक्टरी प्रबंधन ने हादसे की खबर पुलिस से कई घंटों तक छुपाए रखी। जानकारी बाहर आने के बाद ही मामला सामने आया। एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया कि जांच टीम फैक्टरी पहुंच गई है और यह देखा जा रहा है कि कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे या नहीं। यदि लापरवाही साबित हुई तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद कार्रवाई और अगला कदम
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। श्रमिक संगठनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र की अन्य फैक्ट्रियों में भी सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।