महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का वायरल वीडियो: IPS अधिकारी से फोन पर बहस, अवैध खनन मामले में राजनीतिक हलचल

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP अध्यक्ष अजित पवार फिर सुर्खियों में हैं। सोलापुर जिले में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुर्रम खनन की शिकायत पर कार्रवाई कर रही महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा के साथ उनका विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में डिप्टी सीएम पवार कथित तौर पर अधिकारी को कड़े शब्दों में आदेश देते हुए नजर आते हैं-""सुनिए, मैं उपमुख्यमंत्री बोल रहा हूं, कार्रवाई रोकिए, वरना एक्शन लूंगा। इतनी हिम्मत कैसे हुई?"" अधिकारी ने उनकी आवाज पहचानने से इनकार कर दिया, जिस पर पवार ने वीडियो कॉल करने की बात कही।
इस मामले पर NCP ने सफाई दी कि पवार का उद्देश्य अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई रोकना नहीं था। पार्टी नेता सुनील टटकरे ने कहा ""अजित दादा ने कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए ऐसा कहा होगा, वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है।"" विपक्ष ने इस घटना को सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं।
वीडियो में दिखाया गया कि स्थानीय NCP कार्यकर्ता के फोन पर पवार ने करमाला की एसडीपीओ अंजना कृष्णा से बात की, जो उस वक्त कुर्दु गांव में मुर्रम मिट्टी के अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही थीं। ग्राम पंचायत की अनुमति की कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिलने पर अधिकारी ने कार्रवाई शुरू की थी। विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल की मांग रखी और अधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।