1300 करोड़ का फर्जी GST घोटाला: मुजफ्फरनगर में दो गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की खालापार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1300 करोड़ रुपये के फर्जी GST घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मेरठ रोड स्थित जेड.के. कॉम्प्लेक्स में दबिश दी, जहां पर फर्जी फर्मों के नाम पर ई-वे बिल, धर्मकांटा पर्चियां और अन्य जीएसटी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद नदीम सैफी (निवासी मेरठ) और मोहम्मद समीर (निवासी मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है। मौके से 4 लैपटॉप, 3 प्रिंटर, 3 मोबाइल फोन, 103 फर्जी मोहरे, 250 ब्लैंक धर्मकांटा पर्चियां, और ई-वे बिल की सैकड़ों प्रतियां बरामद की गईं।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जानसठ रोड स्थित "Aksha Recycling and Waste Management Pvt. Ltd." के संचालक शादाब के लिए काम करते थे। शादाब फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की GST चोरी कर चुका है।
अब तक इस नेटवर्क के ज़रिए 1300 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी बिल तैयार किए जा चुके हैं, जिससे सरकार को बड़ा राजस्व नुकसान हुआ है। पुलिस ने बरामद 120 से अधिक फाइलें जांच के लिए जीएसटी विभाग को सौंप दी हैं।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
एसएसपी ने इस बड़ी सफलता पर खालापार पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्य सरगना शादाब की तलाश जारी है।