मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, महिला की मौत और 18 लोग घायल

Mumbai News: मुंबई के दहिसर इलाके में रविवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ, जब न्यू जन कल्याण सोसाइटी की 24 मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धुएं के गुबार और लपटों से पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घबराकर दमकल विभाग और पुलिस को तुरंत सूचना दी।
सातवीं मंजिल से शुरू हुई आग
तीन घंटे बाद काबू पाया गया
दमकल विभाग की कई गाड़ियां और टीमों ने लगातार प्रयास कर शाम करीब 6 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस दौरान इमारत से कुल 36 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
महिला की मौत, एक शख्स गंभीर
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि रोहित अस्पताल में भर्ती सात घायलों में से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक पुरुष की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकी घायलों की स्थिति स्थिर है। घायलों में से 10 लोगों को नॉर्दर्न केयर अस्पताल, एक-एक को प्रगति अस्पताल और शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी टीम
हादसे के बाद इमारत में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस और बीएमसी अधिकारी अब आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं। शुरुआती आशंका शॉर्ट-सर्किट की जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।