जनसुराज अभियान में प्रशांत किशोर ने कहा: सही चुनाव करें, गलत को न चुनें, बदलाव की शुरुआत बिहार से

Bihar News: किशनगंज जिले में जनसुराज अभियान के दौरान प्रशांत किशोर ने अंजुमन इस्लामिया मदरसा में ‘बिहार बदलाव इजलास’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीतिक स्थिति, सामाजिक असमानता और मुस्लिम समुदाय की भूमिका पर खुलकर अपने विचार रखे।
बिहार बदलाव से देश में बदलाव की संभावना
गरीब मुसलमानों की समस्याओं पर जोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब मुसलमान हैं। आधे से ज्यादा मुस्लिम परिवार ऐसे हैं जो अपने बच्चों को न्याय दिलाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि आबादी के अनुपात में मुसलमानों को 40 विधायक होने चाहिए थे, लेकिन केवल 19 हैं।
हक के लिए मुसलमानों को खड़ा होने की अपील
उन्होंने मुसलमानों से कहा कि तादाद की चिंता छोड़कर अपने हक के लिए खड़े हों। उन्होंने भाजपा की ताकत और विचारधारा की बात करते हुए कहा कि यदि इसे हटाना है, तो गांधी की विचारधारा अपनानी होगी।
असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना
प्रशांत किशोर ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुसलमानों को अकेले लड़ने की बात करते हैं, जबकि जनसुराज की सोच है कि सभी हिंदू और मुसलमान मिलकर बदलाव लाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आधे से ज्यादा हिंदू भी भाजपा को वोट नहीं देते।
सही चुनाव से बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें
प्रशांत किशोर ने अंत में कहा कि यदि आप गलत को चुनेंगे, तो आपको केवल गलत ही मिलेगा। सही विकल्प चुनें, ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।