शामली में बोले जयंत चौधरी-"विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में, उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की होगी जीत"

शामली। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कांधला क्षेत्र के गांव कनियान पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए कबड्डी खेल मैदान में टीन शेड निर्माण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा खिलाड़ियों को किसी भी मौसम में अभ्यास जारी रखने में मदद करेगी, जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़ सकेंगी।
जयंत चौधरी ने कहा कि“अब खिलाड़ियों को धूप, बारिश या किसी भी प्रतिकूल मौसम में अभ्यास में कोई रुकावट नहीं आएगी। हमारे गांवों में टैलेंट की कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ सुविधाओं और प्रोत्साहन की।” इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं और खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा गया।
जयंत चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि “विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं। वे एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है।”
विपक्ष द्वारा बिहार में वोट चोरी के आरोपों पर जयंत चौधरी ने कहा कि “विपक्ष बिना कारण डर का माहौल बना रहा है। जो लोग गांव से शहर चले जाते हैं, उनकी वोटर लिस्ट में दो स्थानों पर नाम रह सकते हैं, लेकिन यह प्रशासनिक प्रक्रिया है, कोई साजिश नहीं। बिहार का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगा।”
जीएसटी सुधारों को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए जीएसटी सरलीकरण से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। “जो ट्रैक्टर और कृषि यंत्र पहले महंगे दामों पर मिलते थे, अब वे कम दरों पर उपलब्ध होंगे। इससे खेती-किसानी को मजबूती मिलेगी।”
मुज़फ्फरनगर में दिए गए अपने हालिया बयान पर जयंत चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि “मेरी बंदिशें किसानों के लिए नई नहीं हैं, बल्कि यह मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी है। किसानों की समस्याओं का समाधान करना मेरा धर्म है।”