रामपुर में होंडा सिटी बनी काल का कारण, दीवार गेट से टकराने के बाद आग, 17 वर्षीय की मौत

Rampur Accident: रामपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। 17 वर्षीय किशोर ने पार्किंग में खड़ी होंडा सिटी कार को स्टार्ट किया और जैसे ही एक्सलेटर दबाया, गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार और गेट से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद दीवार और गेट कार पर गिर गए। इसी दौरान कार में भीषण आग लग गई, जिससे नाबालिग की मौत हो गई।
पांच दिन पहले आया था ननिहाल
पार्किंग से निकलते ही हादसा
हादसे के समय अभिषेक अपने ममेरे भाई गर्व रस्तोगी के साथ पार्किंग में था। गर्व अपनी बाइक खड़ी कर रहा था, तभी अभिषेक ने कार स्टार्ट कर दी। जैसे ही उसने एक्सलेटर पर पैर रखा, कार बेकाबू होकर दीवार और गेट से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीवार और गेट भरभराकर कार के ऊपर गिर पड़े।
आग में झुलसा नाबालिग, मौत से मातम
दीवार गिरने से कार में बैठा अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। तभी कार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। अभिषेक को परिजन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर लपटों पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
परिवार में पसरा मातम
अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि अभिषेक को गाड़ी चलाना नहीं आता था, उसने महज शौक के लिए चाबी उठाई और हादसा हो गया। छुट्टियों में ननिहाल आया अभिषेक अपने परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दर्द छोड़ गया।