अमरोहा में नसबंदी ऑपरेशन बनी मौत का कारण, परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Amroha News: अमरोहा जिले में बुधवार को नसबंदी कैंप के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया। नज़रपुर गांव की रहने वाली महिला रूबी की नसबंदी ऑपरेशन के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना से गांव और जिले में हड़कंप मच गया।
आशा कार्यकर्ता के साथ पहुंची थी महिला
जिला अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
रूबी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी और मां की जान गई है। परिजनों ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ देने वाला आगरा का बिल्डर पत्नी समेत गिरफ्तार
प्रशासन और नेताओं ने संभाला मोर्चा
हंगामे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा पूर्व बसपा मंत्री सोमपाल सिंह एडवोकेट भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने परिवार को पोस्टमार्टम कराने की समझाइश दी और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई
अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।