डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने की आग लगाने की कोशिश, महिला पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से बची दो जिंदगियां

Moradabad News: मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को जिला अधिकारी (डीएम) कार्यालय परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला अपने छोटे बच्चे को लेकर कलेक्टर परिसर में पहुंची और आत्मदाह का प्रयास करने लगी। महिला ने अचानक अपने ऊपर तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश करने लगी। इस दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी दंग रह गए।
महिला पुलिस कर्मियों ने बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा वाकया
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अचानक अपने छोटे बच्चे के साथ डीएम कार्यालय के बाहर खड़ी हुई थी। कुछ ही देर बाद उसने अपने ऊपर तेल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि महिला बेहद परेशान और भावनात्मक रूप से विचलित दिखाई दे रही थी। घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि महिला के आत्महत्या जैसे कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि महिला किसी व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या से गुजर रही थी, हालांकि अभी आधिकारिक बयान आने बाकी है।
अधिकारियों की सख्त निगरानी
जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। महिला पुलिस कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि महिला और उसके बच्चे की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और घटना के पीछे की असली वजह सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।