मेरठ में पड़ोस की दो किशोरियों को लेकर भागी युवती, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ा, प्रेमी संग हुई फरार
8.png)
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के दौराला कस्बे में एक युवती पड़ोस की दो किशोर बहनों को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गई और बाद में उन्हें दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़कर खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों नाबालिगों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया और तीनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई। शुक्रवार रात को ही पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो तीन बार दौराला रेलवे स्टेशन पर पाई गई। लेकिन मौके पर पहुंचने के बावजूद तीनों का कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार को भी पुलिस की टीमें दौराला स्टेशन पर सक्रिय रहीं और ग्रामीणों से भी संपर्क साधा गया। इसी दौरान एक टीम दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां दोनों नाबालिग किशोरियां पुलिस को मिल गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि युवती उन्हें दिल्ली लाकर छोड़ गई और खुद एक युवक के साथ फरार हो गई।
थाने लाई गई किशोरियां, जांच जारी
पुलिस ने दोनों किशोरियों को अपने साथ दौराला थाने लाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, युवती और उसके साथी युवक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किशोरियों के बयान के आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है।