नोएडा में जिंदा जलकर मृत निक्की के घर राज्य महिला आयोग की सदस्य की टीम ने की मुलाकात, मां-बहन बेहोश

नोएडा। नोएडा में 21 अगस्त को जिंदा जलकर मरने वाली निक्की के घर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान निक्की की मां संजू बार-बार रोते हुए बेहोश हो गईं। डॉ. मीनाक्षी ने जब निक्की की बहन कंचन से बात करने की कोशिश की, तो वह भी बेहोश हो गई। परिवार के लोग कंचन को लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि ज्यादा रोने की वजह से उसका ब्लड प्रेशर गिर गया है और उसे डिहाइड्रेशन हो गया है। डॉक्टर ने परिवार वालों से कंचन की अच्छी देखभाल करने को कहा।

डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा कि जवानी में इस तरह एक बेटी का चले जाना बहुत दुखद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस लाकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखा है, जिसमें साफ दिखता है कि निक्की के साथ पहले भी मारपीट हुई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा किसी भी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए।
पीड़ित परिवार की हालत देखकर डॉ. मीनाक्षी ने संवेदना व्यक्त की और कहा कि न्याय की प्रक्रिया में जल्द काम किया जाएगा ताकि परिवार को सुकून मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें नई जिम्मेदारियां
इस मामले ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। परिवार और समाज दोनों इस घृणित घटना के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे।