नोएडा में वाहन चोरों का आतंक: स्कॉर्पियो कार, 5 मोटरसाइकिल और स्टेपनी चोरी

नोएडा। नोएडा में वाहन चोरों ने सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपए नकद, स्टेपनी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों से 5 मोटरसाइकिल और एक स्कॉर्पियो कार भी चोरी हो गई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
थाना सेक्टर-24 में सौरव कुमार ने भी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अंकित कुमार की बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार रूदेश कुमार की मोटरसाइकिल कस्बा सूरजपुर से चोरी हो गई है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि अनुज पाल की मोटरसाइकिल सेक्टर-20 से चोरी हो गई है।
इसके अलावा, अनिल ने सेक्टर-27 से अपनी स्कॉर्पियो कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दीपक की बाइक सेक्टर-88 के पास से चोरी हो गई है। सभी पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।