"एबीवीपी पर 'गुंडा' टिप्पणी से भड़के लोनी विधायक, ओमप्रकाश राजभर से सार्वजनिक माफ़ी की माँग

गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को "गुंडा" कहने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे लाखों छात्र कार्यकर्ताओं का अपमान बताते हुए राजभर से तत्काल सार्वजनिक माफी की मांग की है।
विधायक गुर्जर ने कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो हमेशा संवैधानिक दायरे में रहकर छात्रहित और राष्ट्रहित के मुद्दों पर संघर्ष करता रहा है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने कभी भी अराजकता नहीं फैलाई, और इसे "गुंडा" कहना न केवल संगठन का अपमान है, बल्कि इससे जुड़े लाखों छात्रों का भी अपमान है।
उन्होंने एबीवीपी के हालिया आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह छात्रहित में था। साथ ही उन्होंने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह समाजवादी मानसिकता से ग्रसित अधिकारियों द्वारा किया गया, ताकि योगी सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
विधायक ने यह भी कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो यह मुद्दा और उग्र हो सकता है। उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखें, सरकार उनके साथ है।