नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त से देसी तंमचा तथा दूसरे से 20 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त राशिद पुत्र इरशाद अल्वी को सेक्टर-27 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थानों में 5 मुकदमें दर्ज है। इसके अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है।
इसके अलावा थाना बीटा-2 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गांजा तस्करी करने वाला एक अभियुक्त शिवचरन मण्डल पुत्र जीतन मण्डल को चाई-4, पट्रोल पम्प सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम गांजा अवैध गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म अपराधी है, जो सस्ते दामों में पश्चिम बंगाल से गांजा खरीदकर उसे नोएडा, एनसीआर में महंगे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। इसके गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।