सहारनपुर (गंगोह)। गंगोह थाना क्षेत्र के तीतरों मार्ग स्थित एक कॉलोनी के ऑफिस में बीती रात चोरों ने सुनियोजित तरीके से बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर न केवल कीमती सामान चुरा ले गए, बल्कि अपनी पहचान छिपाने के लिए CCTV कैमरे तोड़कर DVR भी साथ ले गए।
कॉलोनी के कर्मचारी
सोनू ने बताया कि अज्ञात चोर
ऑफिस का शटर उखाड़कर अंदर घुसे और वहां से
दो इन्वर्टर, दो बैटरियां, बर्तन का सेट, गैस चूल्हा आदि सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए लगाए गए
तीन CCTV कैमरों को भी तोड़ दिया गया, और
रिकॉर्डिंग डिवाइस यानी DVR को साथ ले गए, ताकि वारदात का कोई सुराग न मिल सके।
चोरों की चतुराई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ जरूरी और पहचान मिटाने वाला सामान ही उठाया और बाकी कीमती सामान जैसे एलईडी टीवी को छोड़ गए।
घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अतुल कुमार मौके पर पहुंचे और मौक़ा-ए-वारदात का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों और संभावित सुरागों की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।