मुजफ्फरनगर में ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाला गैंग मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में सक्रिय ट्रांसफॉर्मर और ट्यूबवेल के तार चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने नहर पटरी पर छापा मारा। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने एक संदिग्ध थ्री-व्हीलर टेंपो को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग पहले दिन में ट्यूबवेल और ट्रांसफॉर्मर की रेकी करता था और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी किया गया सामान कादिर की कबाड़ी की दुकान पर बेचा जाता था। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर अब तक पांच चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से लगातार ट्यूबवेल और ट्रांसफॉर्मरों से केबल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसपी देहात, सीओ भोपा और ककरौली थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी। इसी टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया है। एसएसपी ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
गांवों में बिजली आपूर्ति से जुड़े इस गंभीर अपराध का खुलासा होने से क्षेत्र के किसान और ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य संभावित लोगों की तलाश में जुट गई है।