झांसी में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश सामने आई

झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उनाव वालाजी मार्ग पर ग्राम भोजला में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारकर उसकी पत्नी के सामने हत्या कर दी गई। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसमें एक आरोपी रिंकू का नाम सामने आया है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला निवासी 40 वर्षीय अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से झांसी आ रहा था। जैसे ही वह उन्नाव बालाजी रोड पर भोजला चौराहे पर पहुंचा तभी बाइक सवारों ने उस पर अंधाधुंध चार फायर किए। जिसमें एक गोली अरविंद यादव के पेट में लग गई।
गोली लगते ही अरविंद व उसकी पत्नी बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए। सरेआम दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से आस पास के इलाके में सन्नाटा छा गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, किंतु वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी द्वारा बताया गया है कि यह घटना पुरानी रंजिश में वर्ष 2019 में गांव में हुई एक हत्या के मामले से जुड़ी है। उस समय हुई हत्या का एक आरोपी नरेश आज भी फरार चल रहा है। आज जिसे गोली लगी है, वह नरेश के परिवार का दूर का सदस्य है।
बोले एसएसपी
वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मृतक के परिजनों से वार्तालाप करते हुए कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं एसएसपी ने बताया कि भोजला गांव में एक युवक को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। हम फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मृतक का नाम अरविंद यादव है। वह अपनी पत्नी के साथ बैंक से वापस आ रहे थे तभी आरोपी रिंकू यादव ने गोली मार दी। उनके पास कितने पैसे थे या नहीं अभी जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले से मुकदमा बाजी चल रही थी। जिसकी पुरानी दुश्मनी के कारण गोली मारी गई है। मृतक को दो गोलियां लगी हैं। हम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। जिससे आरोपी को जल्दी से जल्दी और कड़ी सजा मिल सके।