प्रतापगढ़। रामपुर खास विधानसभा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने अंबेडकर नगर में एक माह के भीतर 18 थानों में दर्ज हुए 56 लड़कियों के अपहरण के मामलों को बेहद गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
विधायक मोना ने पत्र में लिखा है कि यह घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर जनपद के थाना अकबरपुर, मालीपुर, जलालपुर, अहिरौली, बसखारी और जैतपुर सहित कुल 18 थानों में एक ही महीने में 56 अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अपहृत किशोरियां और युवतियां अधिकतर अनुसूचित जाति और समाज के कमजोर तबके से ताल्लुक रखती हैं। कई जिलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की या फिर परिजनों ने सामाजिक डर के कारण शिकायत ही नहीं की।
आराधना मिश्रा ने मांग की कि प्रदेश सरकार तत्काल एसआईटी का गठन कर मामले की गहन जांच कराए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। इस पत्र की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने प्रेस को दी।