सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर टयूबवैलों से विद्युत उपकरण चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी का केबल व घटना में प्रयुक्त ओजार बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 24 अगस्त को वादी रविंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिंह गाँव सौराना थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ ट्यूबवैलों से से केबल व स्टाटर की पत्ती व कटआउट को तोड़ कर तांबे का तार चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सागर व प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बुढेडा रोड से एक आरोपी ललित पुत्र जसबीर निवासी ग्राम अहमदपुर सादात थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 20 मीटर केबल तार व घटना में प्रयुक्त ओजार बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।