हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की पोल, महिला मरीज ने खोली पूरी लापरवाही

हमीरपुर। हमीरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक महिला मरीज इलाज कराने पहुंची, लेकिन उसे स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह लापरवाही और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला मरीज को सही चिकित्सा सुविधा न देकर, अस्पतालकर्मियों ने बाहर की दवाइयां लिख दीं और इलाज करने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, मरीज के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के भी आरोप लगे हैं। महिला मरीज ने खुद मोबाइल पर पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल दी।
इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता जिन सुविधाओं की उम्मीद अस्पतालों से करती है, वहां उन्हें सही इलाज तक न मिलना और मरीजों से अभद्रता होना बेहद चिंताजनक है। यह घटना न केवल मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति पर भी सवालचिह्न लगा रही है।
अगर ऐसी लापरवाहियां यूं ही जारी रहीं तो आम आदमी का विश्वास स्वास्थ्य विभाग से पूरी तरह उठ जाएगा। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और क्या वाकई मरीजों की तकलीफें खत्म होंगी।