खतौली में मस्कट लहराकर रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
-(1).jpg)
खतौली (Khatauli, Uttar Pradesh)
चार दिन पहले सोशल मीडिया पर 12 बोर की मस्कट हाथ में लहराते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
🕵️ पुलिस की कार्रवाई
-
पकड़े गए युवक की पहचान राहुल पुत्र जयवीर, निवासी ग्राम चांदसमन्द, थाना खतौली के रूप में हुई।
-
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चार दिन पहले गांव के एक बाग में मस्कट लहराकर रील बनाई थी।
-
उसके दोस्तों ने वह रील सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
-
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गांव के ही राकेश पुत्र रघुवर के खेत के ट्यूबवैल के पीछे छिपाई गई मस्कट और जिंदा कारतूस बरामद किए।
👮 कोतवाल का बयान
कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि युवक को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया।
पूछताछ और बरामदगी के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !