संजीव बालियान 'भले आदमी', उन्हें निशिकांत ने फंसा दिया, उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में- राजीव प्रताप रूडी
.webp)
नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान को लेकर अपनी चिंता जताई और पार्टी के साथी सांसद निशिकांत दुबे पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बालियान भले व्यक्ति हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उनके कंधे का गलत इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें राजनीतिक नुकसान हो सकता है और उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है।
रूडी ने कहा कि उन्होंने बालियान को सलाह दी थी कि वे बिहार की छपरा लोकसभा सीट से राजनीति करते है, वहां जाट मतदाता नहीं हैं। लेकिन मुजफ्फरनगर की जिस सीट पर संजीव बालियान राजनीति करते है वहां 2 लाख से अधिक ठाकुर वोट हैं। उन्होंने कहा कि “इस चुनाव में जाट बनाम ठाकुर का जो नॉरेटिव बनाया गया है, वह संजीव बालियान की राजनीतिक स्थिति को कमजोर करेगा। यह चुनाव उनके भविष्य की राजनीति में बाधक बनेगा।”
रूडी ने पार्टी सांसद निशिकांत दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि “वे सरकार से परे जाकर खुद अपनी सरकार चलाते हैं। उन्होंने यह अफवाह फैलाई कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में संजीव बालियान का समर्थन किया। यह पूरी तरह बेबुनियाद था। इस अफवाह के पीछे जो व्यक्ति था, वह निशिकांत दुबे ही थे। उन्होंने बिना किसी अधिकार के माननीय मंत्री का नाम घसीटा और संसद में अपनी मर्जी का खेल खेला।”
रूडी ने आगे कहा, “वो आदमी शो चलाता है। उसका दावा है कि संसद में वही शो चलाता है। उन्होंने कहा कि मुझे (राजीव प्रताप रूडी) नहीं चाहिए। उनकी समस्या यह है कि वे खुद ही सब कुछ चलाना चाहते हैं। सरकार से परे वे खुद भी सरकार हैं। मैं उनकी सरकार का हिस्सा नहीं हूं, मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं।”
सांसद रूडी ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान उनका सम्पर्क अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लगातार बना रहा। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने चुनाव में उनका समर्थन किया। रूडी ने बताया कि चुनाव में कुल 1200 वोटरों में से 700 ने उन्हें समर्थन दिया, जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, DMK, AIDMK, SP, TMC समेत विभिन्न दलों के लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की जीत के बाद उन्हें ‘हीरो’ की तरह देखा गया।
रूडी ने इस इंटरव्यू में आगामी चुनाव और पार्टी की रणनीति पर भी खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार पूर्व सांसदों को लाने के लिए चार्टर प्लेन का उपयोग किया गया, चुनाव पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए और फाइव स्टार होटलों का इस्तेमाल किया गया। इसी कारण उन्होंने संकेत दिया कि वे आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
राजीव प्रताप रूडी के इन बयानों के बाद मुजफ्फरनगर की राजनीतिक हवा फिर से गर्म हो गई है और आगामी चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
आपको याद दिला दे कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली में सांसदों का क्लब है, यहां सांसद और पूर्व सांसद ही मेंबर हो सकते हैं। इस क्लब के कुल 1295 वोटर हैं। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू सहित कई और केंद्रीय मंत्री इस बार वोट देने पहुंचे थे। इस बार संजीव बालियान के चुनाव लड़ने से यह चुनाव देश में चर्चा का केंद्र बन गया था।
इस चुनाव में संजीव बालियान को सपोर्ट कर रहे बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने राजीव प्रताप रूड़ी पर आरोप भी लगाए थे और कहा था कि ये क्लब अफसरों और दलालों का अड्डा बन गया है और उसे चंगुल से मुक्त कराना है, इस चुनाव में सौ से ज़्यादा वोट से संजीव बालियान ,राजीव प्रताप रूडी से चुनाव हार गए थे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !