पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर | उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की विसरख थाना पुलिस ने सोमवार को पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। आरोपी के पास से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गई।
आरोपी को शक था कि नसीम (24) का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। आरोपी की पत्नी ने बताया कि नसीम उसे अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करके परेशान करता था। 2 सितंबर को आरोपी एमनाबाद गांव के नाले के पास क्रिकेट मैदान में था, तभी उसकी पत्नी का फोन आया। आरोपी ने नसीम को फोन करके अपने पास बुलाया।
दोनों जलपुरा गांव के बिजली घर के पास पहुंचे। वहां आरोपी ने नसीम से पूछा कि वह उसकी पत्नी को क्यों परेशान कर रहा है। नसीम ने फोन नहीं दिया। इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में इकरार ने नसीम का गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी ने मृतक की जेब से पर्स जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और फोटो थे, निकालकर शव को नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने मृतक के भाई सलीम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर 5 सितंबर को शव बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !