उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने डाला पहला वोट

नई दिल्ली। भारत के 17वें उप राष्ट्रपति के चयन के लिए मतदान की प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई। इस चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन में पहुंच कर सबसे पहला वोट डाला। मतों की गिनती आज शाम की जाएगी। इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का दौर शुरू हो गया है। मतदान प्रक्रिया नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। वे आज बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल के दौरे पर भी जाएंगे।
इस चुनाव एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से कुछ घंटे पहले एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने लोधी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना की।
देश के तीन राजनीतिक दल उप राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव से दूर हैं। इनमें ओडिशा से नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी, पंजाब की शिरोमणि अकाली दल और तेलंगाना से चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस शामिल है। जबकि एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी ने विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। वाईएसआरसीपी ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया है।